Good Morning Message in Hindi

हम सभी चाहते है कि हमारे दिन की शुरुआत बेहद अच्छे ढंग से और खुशनुमा माहौल के साथ ही हो. जब हमारे दिन की शुरुआत अच्छे ढंग से ख़ुशी मन के साथ होती है तो पूरा दिन हमारा मन खुश रहता है और हमारा काम मे भी मन लगता है. सुबह सुबह हम सभी सुप्रभात संदेश हिंदी में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते है. दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आये है Good Morning Message in Hindi आप अपने ख़ास दोस्तों को भेजकर या उन्हें सुनाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ ही अपना दिन भी ख़ुशनुमा बना सकते है.
Good Morning Message in Hindi
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती है.
वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे,
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे.

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि, ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है.
Good Morning!
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाइए आप भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
Good Morning Message in Hindi
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाइए आप भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने किरणे बिखेर दी है,
चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को,
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है.
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़.
अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती.
सुप्रभात!
Positive good morning message in Hindi
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है,
चाँद को रात का मेहमान बनाया है,
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का,
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है
रात जो गुज़री फिर महकती हुई सुबह आई,
धड़का ये दिल फिर आपकी याद आई,
हमने महसुस किया उस खुश्बू को,
जो आपको चूमकर हमारे पास आई.
ताज़ी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.

गुड मॉर्निंग मेसेज हिंदी में
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.
आपका दिन मंगलमय हो.
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा.
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात होतो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को,
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है.
Good Morning Message in Hindi
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात होतो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को,
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है.

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा,
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा,
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का,
जिसके बिना ये दिन है अधूरा.
Good Morning Message in Hindi
जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता.
आपका यह दिन आनंदमय रहे!
सुप्रभात!
जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया,
अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमे एहसास भी ना हुआ ओर कोई,
हमारी सुबह की ज़रूरत बन गया.
डाली पर चिड़िया कबसे चहचहा रही हैं,
सागर की लहरें शोर यूँ मचा रही हैं,
कब तक इंतज़ार कराओगी हमें,
ये प्यारी सी सुबह तुमको बुला रही है.
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए,
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि,
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए,
सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भरा हो.
सुप्रभात संदेश हिंदी में
क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था,
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था,
नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा,
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा,
सुप्रभात! ये दिन तुम्हारा है.
फिर आई है सुबह सुहानी लिखेंगे हम नयी कहानी,
जो सोचा वो कर जायेंगे नहीं रुकेंगे बढ़ जायेंगे,
आपको इस नयी सुबह की शुभकामनाएं. सुप्रभात!
रिश्ते प्यार और मित्रता
हर जगह पाए जाते है,
परन्तु यह ठहरते वही है,
जहा पर इन्हे आदर मिलता है..
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है.
सुप्रभात!
Good Morning Message in Hindi
हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा,
ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि
ये भगवान का उपहार है.
Good Morning !

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं,
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं,
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं.
गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.
सुप्रभात!
हुई सुबह है हुआ सवेरा
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा.
तुम भी झटपट अब उठ जाओ.
कामों में अपने जुट जाओ। सुप्रभात!
Good Morning Message in Hindi
चँदा मामा चले गये अब देखो सूरज आया है,
सब कलियाँ खिल उठी चिड़ियों ने शोर मचाया है,
हमें आपकी याद आयी इसलिए,
ये संदेश आपको भिजवाया है..
Good Morning!
जैसे चाँद का काम है,
रात भर रौशनी देना.
तारो का काम है,
सारी रात चमकते रहना.
दिल का काम है,
अपनों की याद में धड़कना.
वैसे ही हमारा काम है,
हर सुबह आप की खुशियों
के लिए दुआ करना.
सुप्रभात!
Gm Msg in Hindi
ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो.
सुबह सुबह मेंरा कोई Message आए,
तो आप यूँ ना समझना की मैने आपको परेशान किया.
इसका मतलब है आप वो ख़ास हैं,
जिसे मैंने अपनी आँखें खुलते ही याद किया.
Good Morning!
मुश्किल भरी सुबह है?
अपना हाथ दिल पर रखो.
इसे महसूस करो, इसे मकसद कहते हैं.
तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो.
हार मत मानो.
Good Morning !

Good Morning Message in Hindi
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको,
तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस, नहीं तो गर्मी लगेगी आपको!
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे!
READ MORE – Best Dosti Status
शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है!
उठो और जोश के साथ इस नए दिन की नयी शुरुआत करो!
ईश्वर कहते है उदास न हो, मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ.
Good Morning!
Good Morning Message in Hindi
एक ताज़गी, एक एहसास,
Ek एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुवात.
Good Morning!
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल!
Suprabhat Message in Hindi
क्या फर्क पड़ता है, हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़, कितने घर, कितनी गाड़िया है,
खाना तो बस दो ही रोटी है! जीना तो बस एक ही जिंदगी है,
फर्क इस बात से पड़ता है, कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से ख़ुशी से जीए.
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं!

हर सूर्यास्त हमारे जीवन से
एक दिन कम कर देता है,
लेकिन हर सूर्योदय हमें
आशा भरा एक और दिन दे देता है.
Good Morning !
Good Morning Message in Hindi
ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे
जिंदगी जिया करते है!
ख़ुशी उनको मिलती है,
जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है.
Good Morning!
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है!
खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही रास्ता है.
Good Morning!
Good Morning Message in Hindi
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो!
पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ.
Good Morning !

प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो.
सुप्रभात !
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही आपकी याद होती है,
खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे,
ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है!
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सूरज के किरणों के बिच हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको यह हँसी सवेरा.
Good Morning Message in Hindi
शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है,
हो जाए आप भी उसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है.
नई सुबह का नया नया नजारा,
ठंडी हवा लेकर आयी पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ यारो,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा.
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारों को अब कहकर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ!
माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती.
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो.
सुप्रभात!
Good Morning Message in Hindi
सुरज तु उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना.
सुप्रभात!
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे.
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.
Good Morning!
हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है !
हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है !
हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है !
काश !
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,
लिखा होता की, किसी का
साथ छोड़ना मना है !

आसमान मे सुरज निकल आया है,
फिजाओं मे एक नया रंग छाया है,
जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो,
आपकी मुस्कान को देखने ही तो,
ये हसीन सवेरा आया है.
Good Morning !
Good Morning Message in Hindi
चाय के कप से उठते धुंए में
तेरी शक्ल नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खोकर
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.
Good Morning!
आज प्यारी सी सुबह बोली: उठ देख क्या नजारा है,
मैने कहा: रुक पहले उसे SMS भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है.
Good Morning !
नफरतों से भरी इस दुनिया में
कोई है जो मेरी खुशियों की फ़िक्र करता है,
उनकी हर तमन्ना पूरी करे,
जो अपनी प्रार्थना में भी मेरा ज़िक्र करता है.
रात का अंधेरा एक ख्वाब लाता है,
दिन का उजाला एक इंतजार लाता है,
आप साथ हो ना हो,
हवा का हर झोंका,
आपका एहसास लाता है.
Good Morning !
Good Morning Message in Hindi
मून ने बंद की लाइटिंग,
सन ने शुरू की शाइनिंग,
मुर्गे ने दी है वार्निंग,
की हो गयी है मॉर्निंग,
तो हम भी बोल दे आप को Good Morning!
कभी रूठकर, कभी मनाकर,
Kकभी हँसकर, कभी हँसाकर,
कभी रोकर, कभी रुलाकर,
हमारा SMS कहेगा आपसे,
हर पल जियो मुस्कुराकर.
गुड मॉर्निंग !
जब, बगैर किसी वजह के,
ख़ुशी महसूस करो तो,
यकीं कर लो की,
कोई न कोई, कही न कही,
तुम्हारे लिए, दुआ, कर रहा है.
सुप्रभात!
Good Morning SMS in Hindi
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक कल हो.
सुप्रभात!
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो,
हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है,
एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो.
Good Morning!
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है
वो कोई नहीं सीखा पाता.
सुप्रभात!
Good Morning Message in Hindi
लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता,
बस उसका जंग उसे नष्ट करता है.
इसी तरह,
आदमी को भी कोई और नहीं,
बल्कि उसकी सोच ही नष्ट कर सकती है!
सोच अच्छी रखो,
निश्चित अच्छा ही होगा.
सुप्रभात!
प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद,
रात के कुछ लम्हो के बाद,
सुबह के नए सुनहरे सपनों के साथ,
दुनिया मे कुछ अपनों के साथ,
आपको प्यारा सा शुभ प्रभात.
आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठंड मे कपकपाये से लगते हो,
निखर कर आई है सुरत आपकी,
बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो.
नई सुबह इतनी सयानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाए,
दे जाये इतनी खुशियाँ आपको ये दिन,
कि खुशी भी आपके मुस्कुराहट की दिवानी हो जाए.
शुभ प्रभात!
Good Morning Message in Hindi
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
यह तो आपको Good Morning कहने,
के लिए उठे है,
वरना हम तो अब तक सो रहे होते.
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पँछियों की आवाज हो,
हाथ में कॉफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो.
Good Morning!

Good Morning Messages for Friends in Hindi
बात यह नहीं की, मेरे सन्देश के बिना
आपका सूर्योदय नहीं होता, बात ये है की,
आप जैसे अनमोल लोगो को, याद किये बिना,
मेरा दिन, शुभ नहीं होता है.
सुप्रभात!
चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो.
Good Morning!
जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है.
लेकिन यकीं करो,
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से,
सब खुश होते है.
शुभ प्रभात!
Good Morning Message in Hindi
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
Good Morning!
छोटीसी जिंदगी है, हँस के जियो.
भुला के गम सारे, दिल से जियो.
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो.
शुभ प्रभात!
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये.
सुबह उठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुःख से आप कोसो दूर रहे,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे.
Good Morning!
Good Morning Message in Hindi
“दर्पण” जब चेहरे का “दाग” दिखाता है,
तब हम “दर्पण” नहीं तोड़ते,
बल्कि “दाग” साफ़ करते है.
उसी प्रकार, हमारी “कमी” बताने वाले पर,
“क्रोध” करने के बजाय,
अपनी “कमी” को दूर करना “श्रेष्ठ” है !
ऐसी ही मंगलकामनाओं के साथ,
आपका दिन शुभ हो.
सुप्रभात!
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन
कि शुरुवात नहीं होती.
Good Morning!
Good Morning Hindi Msg
बीत गयी तारों वाली हसीन रात,
याद आ गयी फिर वही प्यारी सी एक बात,
ख़ुशी से हर दिन आपकी मुलाक़ात होती रहे,
हर सुबह खुशियों से आपकी मुलाक़ात होती रहे.
खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए.
आपका दिन मंगलमय हो.
सुप्रभात!
ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
hहर आँगन में फूल खिलाना !
Good Morning Message in Hindi
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
hr हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है.
सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए.
Good Morning!
सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती.
Good Morning Message in Hindi
सुबह का सुनहरा मौसम और आपकी याद,
हलकी सी ये ठंडक और गरम चाय की प्यास,
यारो की यारी और यारी की प्यारी मिठास,
शुरू कीजिये अपना ये दिन,
मेरे गुड़ मॉर्निंग के साथ.

ना मंदिर ना ही भगवान,
ना पूजा और बिना स्नान,
सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम,
एक प्यार सा SMS अपने दोस्तों के नाम.
“Good Morning!”
आशाएं ऐसी हों जो मंज़िल तक ले जाएं,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सिखा दे,
जीवन ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,
और रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मज़बूर कर दें.
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यु ही तंग किया हमने,
उठकर सुबह भगवान के साथ आपको भी,
याद किया हमने.
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
पता है!
आपकी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है?
आप खुश होकर मुस्कराते हो,
और मैं आप को खुश देखकर मुस्कराता हूँ,
और प्रार्थना करता हूँ,
आप खुश रहे ताकि, मेरी मुस्कराहट यु ही बनी रहे !
सुप्रभात!
सुबह सुबह एक पैगाम देना है,
आपकी सुबह को पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में,
आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है.
सुप्रभात!
Good Morning Message in Hindi
बन कर गुलाब मुस्कुराना ऐ ज़िंदगी,
इसी तरह अपने ग़म भुलाना ऐ ज़िंदगी,
जीत की ख़ुशी हुई तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ बाँटना ऐ ज़िंदगी.
याद करना और याद आना,
दोनों अलग-अलग बातें है.
याद हम उन्हें करते है,
जो हमारे अपने है.
और याद हम उन्हें आते है,
जो हमें अपना समजते है.
सुप्रभात!
पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.
पंछियों के मधुर संगीत के साथ,
प्यारे से एक एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
करो अपने दिन की शुरुआत
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.
गुड मॉर्निंग संदेश हिंदी में
बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नही होती.
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.

सुरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हँसी दे आपको,
तिसरी किरण अच्छा स्वस्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस नही तो गरमी लगेगी आपको.
यह भी पढ़ें – Happy Birthday Wishes in Hindi
आँखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.
Good Morning Quotes in Hindi
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.
आपका दिन मंगलमय हो.

बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना
दिन की शुरुवात नही होती.
नयी सुबह, खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा.
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलो की कलिया कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब बस एक दुआ है,
मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो.
Good Morning Quotes in Hindi
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात होतो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को,
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है.

रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा,
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा,
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा.
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता.
आपका यह दिन आनंदमय रहे!
सुप्रभात!
सुप्रभात सुविचार हिंदी में
सुरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हँसी दे आपको,
तिसरी किरण अच्छा स्वस्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस नही तो गरमी लगेगी आपको.

जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया,
अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमे एहसास भी ना हुआ ओर कोई,
हमारी सुबह की ज़रूरत बन गया.

उठ कर देखिये सुबह का नज़ारा,
हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा,
क़ुबूल हो आप को, सलाम -ऐ -सुबह हमारा.
Good Morning Quotes in Hindi

हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए,
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि,
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए,
सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भरा हो.
लो आज हमने आपको आप से पहले याद किया,
इस खूबसूरत सुबह को सिर्फ आप का नाम लिया,
खुशियों से भरा रहे दामन आपका,
दिल से हम इस दुआ को आपके नाम करते है.
क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था,
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था,
नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा,
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा,
सुप्रभात! ये दिन तुम्हारा है.

“नहीं” और “हाँ” यह दो छोटे शब्द है,
लेकीन जिनके लिए बोहोत सोचना पड़ता है,
हम जिंदगीमें बोहोतसी चीजे खो देते है,
“नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर,
और, “हाँ” देर से बोलने पर.
Good Morning Quotes in Hindi with Images

फिर आई है सुबह सुहानी लिखेंगे हम नयी कहानी.
जो सोचा वो कर जायेंगे नहीं रुकेंगे बढ़ जायेंगे.
आपको इस नयी सुबह की शुभकामनाएं. सुप्रभात!

मीठी नींद मीठे सपने,
हो गया सवेरा अब तो जागो,
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे,
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे.
रिश्ते प्यार और मित्रता
हर जगह पाए जाते है,
परन्तु यह ठहरते वही है,
जहा पर इन्हे आदर मिलता है.
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है.
सुप्रभात!

हर सुबह तेरी जिंदगी खुशियों से भर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.
हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा,
ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि,
ये भगवान का उपहार है.
Good Morning Quotes in Hindi
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है.
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय,
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं,
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं,
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं.
जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका.
गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.
सुप्रभात!
हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है,
रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है,
फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है.
Morning Quotes in Hindi
हुई सुबह है हुआ सवेरा,
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,
तुम भी झटपट अब उठ जाओ.
कामों में अपने जुट जाओ. सुप्रभात!
मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है,
और कोई निखर जाता है.
“सुप्रभात”

चँदा मामा चले गये अब देखो सूरज आया है,
सब कलियाँ खिल उठी चिड़ियों ने शोर मचाया है,
हमें आपकी याद आयी इसलिए,
ये संदेश आपको भिजवाया है.
बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात,
इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत.
जैसे चाँद का काम है, रात भर रौशनी देना,
तारो का काम है, सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है, अपनों की याद में धड़कना,
वैसे ही हमारा काम है, हर सुबह आप की खुशियों
के लिए दुआ करना.
सुप्रभात!
Good Morning Quotes in Hindi
संभव की सीमा जानने का
केवल एक ही तरीका हैं,
असंभव से भी आगे निकल जाना.
“सुप्रभात”
ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो.
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.
कौन कहता है कि ईश्वर नजर नहीं आता,
सिर्फ वही तो नजर आता है,
जब कोई नजर नहीं आता.
“सुप्रभात”
ए सूरज मेरे अपनो को पैगाम देना,
खुशी का दिन हंसी की शाम देना,
जब खोले वो अपनी आँखे,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.
यह भी पढ़ें –
- मांसपेशियों में तनाव दूर करने के घरेलू उपचार हिंदी में
- 10 Incredible Places to Visit in Dubai, Tourist Places
- Top 10 Tourist place in Madikeri – Karnataka 2022
- All About Ayushman Bharat Yojana National Health Protection Scheme
- Top 10 Tourist Places in Jaipur Rajasthan 2022
- [500+] Best Dosti Status in Hindi (Latest 2022 Status)Yari, Friendship Status
- Love Status in Hindi
- Short Love Stories in Hindi
- Happy Raksha Bandhan Wishes
- Attitude Shayari in Hindi